Jharkhand Weather Forecast: झारखंड का मौसम बदलने वाला है, जानें कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान
Jharkhand Wether Forecast: झारखंड का मौसम बदलने वाला है. दो दिन बारिश के बाद तापमान में 4 डिग्री तक की वृद्धि होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
Table of Contents
Jharkhand Wether Forecast: झारखंड का मौसम बदलने वाला है. दो दिन तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी, तो उसके बाद गर्मी बढ़ने लगेगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
झारखंड का मौसम : उच्चतम तापमान 3-4 डिग्री बढ़ेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि शनिवार को झारखंड के दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. इसके बाद अगले 4-5 दिनों तक अधिकतम तापमान बढ़ेगा. उच्चतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
14 अप्रैल को झारखंड के इन हिस्सों में हो सकती है हल्की वर्षा
इसके बाद 14 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. इसके बाद 15 अप्रैल के मौसम साफ हो जाएगा. इसके बाद ही उच्चतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगेगी. मौसम विभाग के 15 दिन के मौसम पूर्वानुमान में भी कहा गया है कि अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी.
15 अप्रैल से साफ हो जाएगा आसमान, मौसम रहेगा शुष्क
राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो यहां भी 15 अप्रैल से आसमान साफ हो जाएगा. मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी जाएगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि 13 और 14 अप्रैल को रांची में आंशिक बादल छाए रहेंगे. 14 अप्रैल को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है, जो 15 अप्रैल को बढ़कर 37 डिग्री हो सकता है.
16 को रांची का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान घटकर 36 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि इस दिन न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 23 डिग्री हो जाएगा. 17 अप्रैल को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक-एक डिग्री की वृद्ध होने की संभावना है. इस दिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है.
गिरिडीह के पालगंज में हुई सबसे ज्यादा 42 मिमी वर्षा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा वर्षा गिरिडीह जिले के पालगंज में हुई. यहां 42 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा हजारीबाग में 33.6 मिमी, कोडरमा में 23 मिमी, पदमा में 18.2 मिमी, जरमुंडी में 3.2 मिमी, फुसरो में 2 मिमी और रामगढ़ में 1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.
गोड्डा का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेंटीग्रेड
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38.9 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान चाईबासा में दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.