Jharkhand Weather Forecast: सरहुल के दिन रांची समेत झारखंड के 10 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast: आदिवासियों के सबसे बड़े पर्व सरहुल के दिन रांची समेत झारखंड के 10 जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग का हर अपडेट यहां पढ़ें.
Table of Contents
Jharkhand Weather Forecast: आदिवासियों के सबसे बड़े पर्व सरहुल के दिन झारखंड के कम से कम 10 जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने 11 अप्रैल (गुरुवार) के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. उस दिन इन जिलों में गरज के साथ बारिश होगी और कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.
Jharkhand Weather Forecast: 7 जिलों में चलेंगी तेज हवाएं
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने यह जानकारी दी है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 9 अप्रैल की सुबह तक रांची समेत आधा दर्जन से अधिक यानी 7 जिलों में तेज हवाएं चलेंगी. इन जिलों में गरज के साथ बारिश होगी और वज्रपात होने की भी संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
इन जिलों में बादल गरजेंगे, तेज हवाएं चलेंगी, वर्षा-वज्रपात के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में कहीं-कहीं बादल गरजेंगे. तेज हवाएं चलेंगी. बारिश एवं वज्रपात के भी आसार हैं. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसलिए लोगों को सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है.
10 अप्रैल को झारखंड के 10 जिलों में बादल छाए रहेंगे
बात बुधवार (10 अप्रैल) की करें, तो उस दिन 10 जिलों में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश होगी और कुछ जगहों पर वज्रपात होने की संभावना है. 11 अप्रैल को संताल परगना को छोड़कर पूरे झारखंड में सरहुल मनाया जाएगा. उस दिन भी इन 10 जिलों (रांची, गुमला, खूंटी, बोकारो, लोहरदगा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम) में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
12 अप्रैल तक छाए रहेंगे बादल, अधिकतम तापमान 30-34 डिग्री
मौसम विभाग ने राजधानी रांची में 12 अप्रैल तक आंशिक बादल छाये रहने का अनुमान जताया है. कहा है कि 9 अप्रैल के बाद 10, 11 एवं 12 अप्रैल को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है.
रांची का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 अप्रैल को रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, 10 अप्रैल को 34 डिग्री, 11 अप्रैल को 30 डिग्री और 12 अप्रैल को 33 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है. इसी तरह 9 अप्रैल को रांची का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, 10, 11 एवं 12 अप्रैल को 20 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.
Also Read : झारखंड में कब और कहां – कहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी
11 अप्रैल को सरहुल के दिन इन 10 जिलों में होगी बारिश
- रांची
- गुमला
- खूंटी
- बोकारो
- लोहरदगा
- सिमडेगा
- रामगढ़
- पश्चिमी सिंहभूम
- सरायकेला-खरसावां
- पूर्वी सिंहभूम