Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में कुछ ही घंटे में होगी बारिश, छह और सात अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड के पू्र्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में कुछ ही घंटे में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि छह और सात अगस्त को राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | August 5, 2024 7:00 AM

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में कुछ ही घंटे में बारिश के आसार हैं. वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में 10 अगस्त तक कई स्थानों पर बारिश होती रहेगी. इस दौरान छह और सात अगस्त को देवघर और धनबाद समेत आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

पूर्वी सिंहभूम-सरायकेला खरसावां में वज्रपात का येलो अलर्ट

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश का अलर्ट जारी

झारखंड में सोमवार को कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 10 अगस्त तक राज्य में बारिश होती रहेगी. हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है. छह और सात अगस्त को राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम का मिजाज

पिछले 24 घंटे में झारखंड में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जबकि राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. मॉनसून की गतिविधि सामान्य रही. सबसे अधिक बारिश 86.6 मिलीमीटर दुमका के मसानजोर में दर्ज किया गया.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिन भारी बारिश, एक अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड होते हुए बंगाल की ओर तेजी से बढ़ रहा मॉनसून टर्फ, कहीं-कहीं होगी भारी बारिश, 43 फीसदी कम हुई है बारिश

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Also Read: Kal Ka Mausam: रांची समेत झारखंड के कई स्थानों पर बारिश के आसार, 1 अगस्त तक बरसेंगी राहत की बूंदें

Next Article

Exit mobile version