Jharkhand Weather: झारखंड के नौ जिलों में कुछ ही घंटे में होगी बारिश, वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड के नौ जिलों में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है. गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

By Guru Swarup Mishra | August 27, 2024 4:41 PM

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड के नौ जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा और कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, पलामू और सिमडेगा में अगले कुछ घंटे में वर्षा हो सकती है. इन जिलों के कुछ भागों में वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. आईएमडी ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

गरज के साथ बारिश, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट

झारखंड में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है. बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, गुमला और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

झारखंड के लातेहार, पलामू और सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में मौसम करवट ले सकती है. गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह

मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार खराब मौसम होने पर सतर्क रहें और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान पर ही रुकें. बारिश या गरज की स्थिति में कभी भी पेड़ के नीचे नहीं रुकें. सुरक्षित जगह पर ही शरण लें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में नहीं जाएं. खेत में हैं तो तुरंत बाहर निकल जाएं और सुरक्षित जगह पर चले जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Also Read: Jharkhand Weather Today: खूंटी में 54.5 मिमी वर्षा, जानें झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम विभाग ने फिर जारी किया येलो अलर्ट, जानें IMD ने क्या कहा

Also Read: Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया निम्न दबाव, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

Next Article

Exit mobile version