Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के उत्तर पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में कही-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन और बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग की ओर से इस संदर्भ में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी.
झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड में बादल छाये हुए हैं. आज गुरुवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भाग में बारिश हो सकती है. 11 फरवरी से मौसम शुष्क रहेगा. फिर 13 फरवरी से पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसका असर 16 फरवरी से झारखंड में दिख सकता है. इस दिन से फिर झारखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है और बारिश हो सकती है.
Also Read: राजस्थान की तर्ज पर झारखंड में कांग्रेस का 3 दिवसीय चिंतन शिविर, नेतरहाट में किन मुद्दों पर होगा विमर्श
मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और बारिश हो सकती है. झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर 13 फरवरी से 16 फरवरी तक दिख सकता है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. पिछले दिनों राज्यभर में बारिश हुई थी. इसके बाद पारा गिर गया था और शीतलहर भी चलने लगी थी. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ेगा. आज गुरुवार को राज्य में बारिश के आसार हैं. मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. ऐसे में घरों से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें.
Posted By : Guru Swarup Mishra