Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी
Jharkhand Weather: झारखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया. कई जिलों में बारिश के ओलावृष्टि भी हुई है. वज्रपात की आशंका को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. रांची में हवाएं चलने से लोगों को राहत मिली. चिलचिलाती धूप और हीट वेव से पिछले कई दिनों से लोग परेशान थे. बोकारो समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. वज्रपात की भी आशंका है. सात मई को रांची समेत कई जिलों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 10 मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. वज्रपात की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रांची व खूंटी में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
झारखंड में सोमवार को मौसम में बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली. एक तरफ जहां बोकारो में ओलावृष्टि हुई, वहीं रांची में हवाएं चलने से लोगों को सुकून मिला. पिछले कई दिनों से गर्मी से लोग झुलस रहे थे. हीट वेव का कहर बरप रहा था. मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची व खूंटी जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट
गिरिडीह व कोडरमा में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है. तेज हवा (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) चल सकती है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ये जानकारी दी है.
वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी
पाकुड़, दुमका, गोड्डा जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटों में मौसम का मिजाज बदलेगा और गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां जिले के कुछ जिलों में कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.