Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में सतायेगी ठंड, इस दिन से शुरू होगी बारिश
Jharkhand Weather News: झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. लोगों को सर्दी खूब सताएगी. बारिश भी होने वाली है, जिससे मौसम का मिजाज बदल जाएगा.
Jharkhand Weather Update: झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. आने वाले दिनों में वर्षा भी होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि झारखंड में अगले 2 दिन में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट होगी, जिससे सर्दी सतायेगी.
Jharkhand Weather Forecast: 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान
मौसम केंद्र रांची ने झारखंड राज्य के लिए जो मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा है कि धीरे-धीरे तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी. इसके बाद फिर 2 दिन में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि रविवार (8 दिसंबर) से झारखंड के कुछ जिलों में वर्षा भी होगी.
8 और 9 दिसंबर को झारखंड में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 8 दिसंबर को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और उससे सटे पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद 9 दिसंबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि, यह पूरे झारखंड में नहीं होगी. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. इसके बाद 10 दिसंबर से आसमान साफ हो जाने का अनुमान है.
रांची में 9 दिसंबर को वर्षा होने की संभावना
मौसम केंद्र का अनुमान है कि रांची में 8 दिसंबर को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. 9 दिसंबर को राजधानी में हल्के दर्जे की वर्षा होने की भी संभावना है. बादल और बारिश के दौरान न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 से 14 डिग्री हो जाने का अनुमान है. हालांकि, मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
झारखंड में कहां-कहां हो सकती है बारिश (Rain in Jharkhand)
- पलामू
- गढ़वा
- चतरा
- कोडरमा
- लातेहार
- लोहरदगा
- रांची
Also Read
अरब सागर में बन रहे लो प्रेशर एरिया का क्या होगा असर? झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
झारखंड में इतना बढ़ गया न्यूनतम और अधिकतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम