Weather Forecast: झारखंड के कुछ इलाकों में 24 मई को भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य जिलों का हाल
पश्चिमी विक्षोप का असर रविवार को भी झारखंड के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. दोपहर बाद रांची समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गयी है. वहीं, मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जतायी है. इसी को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
Jharkhand Weather forecast: पश्चिमी विक्षोप का असर रविवार को भी झारखंड के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. दोपहर बाद रांची समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गयी है. वहीं, मौसम केंद्र ने कई जिलो में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी है. बता दें कि शनिवार को भी रांची समेत कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई थी. इसके कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने के साथ-साथ घरों के क्षतिग्रस्त समेत अन्य चीजों का नुकसान हुआ था. वहीं, राजधानी रांची की कई सड़कें जलमग्न हो गयी थी.
यलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र, रांची ने चतरा, गुमला, लातेहार, गढ़वा, पलामू और रांची जिलों के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, रांची समेत कई जिलों में बारिश भी शुरू हो गयी है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी है. इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
शनिवार को झमाझम हुई थी बारिश
शनिवार को राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. इस दौरान तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरे. वहीं, राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाकों में करीब छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. आंधी का कहर सबसे अधिक राजधानी रांची के पूर्वोत्तर हिस्से में देखने को मिला था.
Also Read: Weather Update: झारखंड में मौसम ने ली करवट, गरज के साथ हुई झमाझम बारिश, आंधी-तूफान ने ढाया कहर
आगामी 28 मई तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जहां 22, 23 और 24 मई को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी, वहीं 25 और 26 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिम पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले तथा दक्षिण-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. इसके अलावा 27 और 28 मई को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
24 मई को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी बारिश की संभावना
इस दौरान मौसम केंद्र ने 22 मई से लेकर 25 मई तक तेज हवा के साथ-साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. 22 और 23 मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी है. वहीं, 24 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी है. इसके अलावा 25 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग और दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात होने की संभावना जतायी है.
Posted By: Samir Ranjan.