झारखंड में कब तक होती रहेगी बारिश? आज यहां हैं बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी
झारखंड आज शनिवार को दक्षिणी, मध्य तथा उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 2, 3 एवं 4 अप्रैल को आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा.
रांची: झारखंड में अभी बारिश होती रहेगी. 6 अप्रैल तक गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. राजधानी रांची में शनिवार को सुबह से तेज धूप थी. दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. राज्य के बोकारो, चतरा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, पलामू एवं रामगढ़ जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
7 अप्रैल को छाए रह सकते हैं आंशिक बादल
झारखंड आज शनिवार को दक्षिणी, मध्य तथा उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 2, 3 एवं 4 अप्रैल को आसमान मुख्यत: साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा. 5 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी एवं मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 6 अप्रैल को कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना है. 7 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और मौसम शुष्क रहेगा.
Also Read: झारखंड: टाटा मोटर्स में 3 दिनों तक नहीं होगा कामकाज, 4 अप्रैल को खुलेगी कंपनी, सर्कुलर जारी
गरज के साथ बारिश व वज्रपात की आशंका
बोकारो, चतरा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, पलामू एवं रामगढ़ जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. कुछ स्थानों पर तेज हवा (3-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चल सकती है. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
येलो अलर्ट जारी
रांची जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इस दौरान तेज हवा (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चल सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि सतर्क रहें और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें. पेड़ के नीचे कभी नहीं रुकें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान खेतों में न जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
Also Read: झारखंड: डाक विभाग की बहाली में 80 फीसदी से ज्यादा सर्टिफिकेट फर्जी, ओडिशा से एक अरेस्ट