13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: झारखंड में 18 जुलाई तक होगी बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 16 से 18 जुलाई तक झारखंड में खास कर दक्षिण व मध्य इलाके में रुक-रुक कर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि फिर 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम तैयार हो रहा है.

रांची: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने और ओडिशा से साइक्लोनिक सर्कुलेशन के झारखंड में प्रवेश करने से राज्य में एक फिर मानसून सक्रिय हो गया है. शनिवार की शाम राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हुई. रांची में 10-12 मिमी बारिश हुई. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश रामगढ़ में 65.4 मिमी दर्ज की गयी. इसके बाद साहेबगंज में 57.5 मिमी बारिश हुई.

18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा नया सिस्टम

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 16 से 18 जुलाई तक झारखंड में खास कर दक्षिण व मध्य इलाके में रुक-रुक कर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि पुन: 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम तैयार हो रहा है. इसका असर 21-22 जुलाई से पूरे झारखंड पर पड़ेगा. इस दौरान तीन से चार दिनों तक लगातार अच्छी बारिश होगी. कई इलाकों में वज्रपात भी होंगे. श्री आनंद ने बताया कि शनिवार की बारिश से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने वज्रपात से बचने के लिए लोगों के सचेत रहने की अपील की. बारिश के समय खेतों में नहीं जाने व पेड़ या बिजली के पोल के नीचे खड़ा नहीं रहने की चेतावनी दी है. शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Also Read: टॉप संस्थानों में होने के लिए स्थापित करें मानदंड, BIT मेसरा के स्थापना दिवस पर बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

बारिश के कारण राजधानी के बड़े इलाके में गुल रही बिजली

राजधानी रांची में शनिवार की देर शाम हुई बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में बिजली गुल रही. कोकर रूरल के 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर से छह से ज्यादा बार आपूर्ति बाधित हुई. दीपाटोली से लेकर खेलगांव से आगे तक सड़क पर भी स्ट्रीट लाइटें बुझी रहीं. वहीं, सिंह मोड़, सेक्टर टू के कई इलाकों में फ्यूज कॉल के चलते बिजली गुल रही. चुटिया केतारी बागान व डोरंडा के परसटोली में सुबह में लो-वोल्टेज की समस्या रही. थड़पखना इलाके में भी काफी देर तक बिजली कटी रही. दिन में मोरहाबादी में भी बिजली गुल रही. वहीं, 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन ब्रेकडाउन करने के चलते गेतलसूद और रिंग रोड से सटे बड़े इलाके में शटडाउन रहा. देर शाम थंडरिंग के दौरान कांके ग्रिड से जुड़ा 33 केवी बोबरो पावर सबस्टेशन ट्रिप कर गया. इससे बड़े इलाके में बिजली संकट रहा. रात नौ बजे तक बारिश के बीच कई इलाकों में लोकल फॉल्ट के चलते बिजली का आना-जाना लगा रहा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन को बीआईटी मेसरा के 69वें स्थापना दिवस पर याद आयी स्टूडेंट लाइफ, बोले सिंगल विंडो बनाएगी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें