Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 11 जून तक बारिश के आसार, आज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी जिले के कुछ भागों में कुछ ही देर में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड की राजधानी रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी जिले के कुछ भागों में कुछ ही देर में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग की मानें, तो तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. 11 जून तक बारिश हो सकती है.
कुछ ही देर में गरज के साथ बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में आसमान में बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी जिले के कुछ भागों में कुछ ही देर में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण भागों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. वज्रपात की आशंका है.
Also Read: Jharkhand News: विश्वास रैली में बोले JP Nadda, BJP ने ली है आदिवासियों की सुध, CM हेमंत पर साधा निशाना
7 जून तक येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 7 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. 6 जून को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश व वज्रपात हो सकता है. तेज हवाएं चल सकती हैं. उत्तर पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू चल सकती है. 11 जून तक राज्य में बारिश के आसार हैं. 6-9 जून तक उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में धड़ल्ले से हो रही बालू की तस्करी, बरसात के लिए भी बालू स्टॉक कर रहे तस्कर
उमस से राहत नहीं
झारखंड में उमस से राहत नहीं मिल रही है. कोयलांचल का पारा एक बार फिर 42 डिग्री पहुंच गया था. शनिवार की सुबह से ही गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया था. तेज धूप और बढ़ते पारा के बीच गर्म हवा भी चल रही थी. दिन भर ऊमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था. ऊमस के कारण लोगों को न ही बाहर और न ही घर के अंदर राहत मिल रही थी. अधिकतम तापमान 42 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. दिन में दोपहिया वाहन से या पैदल चलना मुश्किल हो गया था. गर्म हवा के थपेड़े बेहाल कर रहे थे.
Also Read: World Environment Day 2022: जलवायु परिवर्तन से झारखंड में खाद्य संकट ! पढ़िए क्या है एक्सपर्ट की राय
Posted By : Guru Swarup Mishra