Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 21 मई तक बारिश के हैं आसार, वज्रपात की भी आशंका, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं आज रविवार को मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू भी चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2022 2:17 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 21 मई तक विभिन्न इलाकों में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज रविवार को उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू भी चल सकती है. राज्य में अगले 2-3 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है.

21 मई तक झारखंड में बारिश के आसार

मौसम केंद्र के अनुसार 16 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 17 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 18 मई को उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. 19 मई को उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 20 एवं 21 मई को राज्य में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 19 मई तक बदला-बदला रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश के हैं आसार

मौसम विभाग की चेतावनी

झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं आज रविवार को मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू भी चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: रिम्स का शौचालय बना लेबर रूम, दर्द से तड़पती रही महिला, नहीं आयीं गायनी की डॉक्टर, ऐसे हुआ सुरक्षित प्रसव

आंधी में पेड़ की चपेट में आने से दो की मौत

आपको बता दें कि कल शनिवार को रांची समेत झारखंड के कई जिलों में दिन के साढ़े तीन बजे के आसपास अचानक मौसम ने करवट ली. आकाश में बादल घिर आये. शाम करीब सवा चार बजे धूलभरी आंधी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली. 15 मिनट तक चली आंधी में कई पेड़, होर्डिंग, पोल और तार टूट गये थे. पेड़ की चपेट में आने से रांची में एक युवक व धनबाद के लोदना में एक बच्ची की मौत हो गयी. रांची के बुढ़मू में वज्रपात से महिला की मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: हजारीबाग में घर में घुसा कोयला लदा ट्रक, नानी व नाती घायल, ड्राइवर फरार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version