Jharkhand Weather: पलामू समेत चार जिलों में कुछ ही देर में गरज के साथ बारिश, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड के पलामू समेत चार जिलों में कुछ ही देर में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने वज्रपात की भी आशंका जतायी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | July 9, 2024 5:03 PM
an image

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड के पलामू समेत चार जिलों में कुछ ही घंटे में बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमान के मुताबिक पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है और सतर्क रहने की सलाह दी है.

15 जुलाई तक बारिश के आसार


झारखंड में कई स्‍थानों पर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य में कई जगहों पर 15 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 9 और 10 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट


12 जुलाई को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ साहिबगंज) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 13 जुलाई को राज्य के मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़) और निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है.

24 घंटे में झारखंड में ऐसा रहा मौसम


पिछले 24 घंटे में झारखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है. मानसून की गतिविधि कमजोर रही. सबसे अधिक वर्षा 15 मिलीमीटर गुरबंधा (पूर्वी सिंहभूम) में दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस सरायकेला, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस मौसम केंद्र रांची में दर्ज किया गया.

Also Read: Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा मानसून ट्रफ, झारखंड के 8 जिलों में वज्रपात का अलर्ट

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, रांची में होगी बारिश, जानें आपके जिले का कैसा रहेगा मौसम

Also Read: Jharkhand Weather: रांची समेत झारखंड के 2 जिलों में वज्रपात के साथ वर्षा का येलो अलर्ट

Exit mobile version