Jharkhand Weather Forecast: राजधानी रांची के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज 22 मार्च को रांची जिले के उत्तरीय और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कई इलाकों में गर्जन, वज्रपात होने की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की नसीहत दी है और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है.
बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार अंतराल पर झारखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में गर्मी के मौसम से पहले बारिश हो रही है. बीते 16 मार्च से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली थी. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 53.2mm कोडरमा में दर्ज किया गया. वहीं सबसे उच्चतम अधिक तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में और सबसे न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.
अगले तीन दिनों का हाल
विभाग के अनुसार जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 23, 24 और 25 मार्च को आसमान मुख्यत: साफ और मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 26, 27 और 28 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में होगी वृद्धि
मौसम विभाग ने बताया कि 26 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 kmph रहेगी. वहीं, राज्य में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री C की वृद्धि हो सकती है.
Also Read: Jharkhand Weather News: दुमका में पूस की तरह दिखा चैत में कुहासा, रेंगती रही सड़कों पर गाड़ियां