Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका

झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से तेज धूप थी. दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ले ली. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि गढ़वा, सिमडेगा व गुमला में आज बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन होगा और वज्रपात भी हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 1:21 PM
an image

रांची : झारखंड में आज गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया है. इस दौरान न सिर्फ मेघ गर्जन होगा, बल्कि वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बारिश के भी आसार हैं. इस क्रम में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. गुमला, गढ़वा और सिमडेगा के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन हो सकता है. वज्रपात की आशंका है और बारिश की भी संभावना है.

रांची में बदला मौसम का मिजाज

झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से तेज धूप थी. दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ले ली. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि गढ़वा, सिमडेगा व गुमला में आज बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन होगा और वज्रपात भी हो सकता है.

Also Read: सावधान! झारखंड के 15 जिलों में ओलावृष्टि का मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका

गढ़वा, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में 1 से 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है. इसके साथ ही बारिश की भी संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा (30-40 किमोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की गयी है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित रहें. मौसम खराब होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर ही रुकें. पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान खेतों में नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने के बाद भी खेत में जाएं.

Also Read: देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का काम जून से होगा शुरू, दो वर्ष में होगा तैयार, 3.5 मीटर चौड़ा होगा कांवरिया पथ

मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका

गुमला जिले के कुछ भागों में एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. इस दौरान बारिश के भी आसार हैं. इतना ही नहीं, इस क्रम में तेज हवा भी चल सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की अपील की है.

Also Read: गिरिडीह की तर्ज पर बनेगा देवघर समाहरणालय, डेढ़ साल में बनकर होगा तैयार, अप्रैल से काम होगा शुरू

Exit mobile version