Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ बारिश व वज्रपात के आसार, येलो अलर्ट जारी

राजधानी रांची में सुबह से तेज धूप थी. इसके बाद दोपहर में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छा गए हैं. हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को झारखंड के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2023 2:01 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड की राजधानी रांची में सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छा गए हैं. हवाएं चल रही हैं. झारखंड में आज गुरुवार को गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

राजधानी रांची में सुबह से तेज धूप थी. इसके बाद दोपहर में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छा गए हैं. हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को झारखंड के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिन इसमें धीरे-धीरे (3-4 डिग्री सेल्सियस) की गिरावट की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिन इसमें (2-4 डिग्री सेल्सियस) की वृद्धि की संभावना है.

Also Read: झारखंड: जमीन विवाद में टांगी से वार कर युवक की हत्या, भाई समेत दो लोग घायल, 5 के खिलाफ केस दर्ज

कई जगहों पर बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 31 मार्च को कई स्थानों पर गरज के साथ हल्के दर्जे की बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. 1 अप्रैल को भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. 2, 3 और 4 अप्रैल को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. 5 अप्रैल को आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और मौसम शुष्क रहेगा.

Also Read: झारखंड: आपसी विवाद में दोस्तों ने डीजे संचालक को मारी गोली, रिम्स रेफर, 2 संदिग्ध हिरासत में

पिछले 24 घंटे में शुष्क रहा झारखंड का मौसम

पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन का जल्द होगा चुनाव, 1-10 अप्रैल तक दुरुस्त होगी वोटर लिस्ट

Exit mobile version