Loading election data...

Jharkhand Weather: बदला मौसम, रांची को गर्मी से मिली राहत, झारखंड में 24 तक बारिश के आसार

Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. कई जिलों में 24 तक बारिश होने की संभावना है.

By Mithilesh Jha | May 19, 2024 7:22 AM
an image

Jharkhand Weather: पिछले कुछ दिनों से झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग है. कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कुछ हिस्सों के लोगों को राहत मिल रही है. पलामू और संताल परगना में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है.

Jharkhand Weather: गढ़वा का तापमान सबसे ज्यादा

गढ़वा में सबसे अधिक तापमान रहा. वहां का तापमान 42.7 डिग्री सेसि है. पलामू का तापमान 42.6 डिग्री सेसि है. संताल परगना के भी करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक है.

मध्य झारखंड और कोल्हान को गर्मी से मिली राहत

वहीं राज्य के मध्य हिस्से और कोल्हान के लोगों को गर्मी से राहत है. राजधानी का अधिकतम तापमान शुक्रवार की तुलना में करीब छह डिग्री सेसि नीचे चला गया. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री सेसि के आसपास रहा. हजारीबाग और आसपास में भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेसि के आसपास रहा.

20 मई को 38 से 41 डिग्री सेसि तक रह सकता है तापमान

राज्य में दूसरे चरण का मतदान 20 मई को होना है. इस दिन कोडरमा, चतरा और हजारीबाग में मतदान होना है. मतदान के दिन कोडरमा में 39 से 41, हजारीबाग में 38-40 तथा चतरा में 39 से 41 डिग्री सेसि के बीच तापमान रह सकता है.

19 मई को संताल परगना और पलामू प्रमंडल में HEAT WAVE

19 मई को संताल परगना और पलामू प्रमंडल में हीट वेव की चेतावनी है. वहीं, पूर्वी, मध्य और दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश का अनुमान है. तेज गति की हवा भी चल सकती है. मौसम केंद्र ने अनुमान किया है कि राज्य के कई हिस्सों में 24 मई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम में लगातार बदलाव देखने के लिए मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : Weather Forecast: झारखंड में फिर HEAT WAVE की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: 2 दिन की राहत और फिर HEAT WAVE की आफत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Exit mobile version