रांची : झारखंड में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि आकाश में बादल छाय रहे हैं. हालांकि लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है. मौसम विज्ञाग की मानें तो 18 जनवरी तक मौसम इसी तरह रहेगा. वहीं, अगर हम कल के मौसम की बात करें तो कई जिलों में घना कोहरा की संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन जिलों में कल छाया रहेगा घना कोहरा
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा में 15 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा. शेष जिलों में भी सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. दिन चढ़ने के साथ आंशिक रूप से बादल छाया रह सकता है. राज्य में अगले 24 घंटे दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है. लेकिन इसके बाद अगले 4 दिनों में मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस सरायकेला रहा. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार के नेतरहाट में 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बीते कुछ दिनों में कई जिलों का तापमान 5 से 7 डिग्री तक चढ़ गया है. इसलिए अधिकतर जिलों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है.