Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत, 25 मई तक बारिश के आसार
राजधानी रांची के कई इलाकों में अगले 2 से 3 घंटे तक बारिश की संभावना जतायी गयी है, मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई तक रांची समेत आस पास के कई जिलों में बारिश हो सकती है
झारखंड के मौसम का मिजाज अभी लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग ने ये अंदेशा जताया है कि आज भी राजधानी रांची के कई जगहों पर अगले 2 से 3 घंटे तक बारिश हो सकती है. इस दरम्यान कई इलाकों में गर्जन के साथ तेज हवा चल सकती है. बता दें राज्य में 25 मई तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में राज्य कई कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई तो बोकारो जिले में भीषण गर्मी देखने को मिली. इस दौरान सबसे अधिक वर्षा 36.8 MM जामताड़ा के जिले में हुई. डाल्टेनगंज में सबसे अधिक तापमान 44.7 डिग्री से दर्ज किया गया जबकि देवघर में सबसे कम 25.8 डिग्री से दर्ज किया गया.
25 तक होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 25 मई तक रांची समेत आस पास के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. कहीं कहीं मेघ गर्जन की भी संभावना जतायी गयी है.
झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आने की संभावना
झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 17 मई से अंडमान में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जून से पूर्व ही केरल में मॉनसून आ सकता है. इस वर्ष अंडमान निकोबार में तय समय से छह दिन पहले मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. आम तौर पर अंडमान में 22 मई के आसपास मॉनसून आता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि मॉनसून की बारिश सामान्य होगी.
Posted By: Sameer Oraon