Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी से राहत, गिरा पारा, 12 अप्रैल तक इन इलाकों में बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक सतीशचंद्र मंडल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कई स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास था. दक्षिणी हिस्से में लू चल रही थी.
रांची : ओडिशा में बना टर्फ तमिलनाडु की ओर जा रहा है. इसके असर से राजधानी समेत पूरे झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. इसका असर 12 अप्रैल तक रह सकता है. इधर, राजधानी रांची में रविवार रात 11 बजे बारिश शुरू हुई. इसके बाद रुक-रुक कर बारिश देर रात तक होती रही. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. डालटनगंज का भी अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेसि गिरा है, जबकि रांची और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान भी करीब दो डिग्री सेसि गिरा है.
झारखंड मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सतीशचंद्र मंडल ने बताया कि टर्फ का असर पूरे राज्य में रहेगा. नौ अप्रैल को पलामू में गर्जन और बारिश हो सकती है. 10 से 12 अप्रैल तक राजधानी रांची के आसपास के साथ-साथ कोल्हान प्रमंडल में बारिश हो सकती है. श्री मंडल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कई स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास था. दक्षिणी हिस्से में लू चल रही थी. शनिवार देर शाम से बादल छाये रहे. कहीं-कहीं बारिश भी हुई. रविवार को टर्फ ओडिशा से नार्थ तमिलनाडु जा रहा है. इसके असर से 12 अप्रैल तक कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात हो सकती है. बारिश भी हो सकती है. पांच दिनों तक बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं बूंदाबादी और बारिश हो सकती है.
Also Read: Weather Forecast: रांची का तापमान 4.7 डिग्री गिरा, जानें अगले 5 दिन तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
हीट स्ट्रोक पर केंद्र गंभीर, आज राज्यों के साथ बैठक
केंद्र सरकार लू (हिट स्ट्रोक) को लेकर गंभीर है. लू से बचाव के लिए नीति आयोग की ओर से सोमवार को बैठक बुलायी गयी है. इसमें सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के उच्च अधिकारी व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय (आपदा प्रबंधन सेल) के पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में मैदानी इलाकेवाले राज्यों में चलनेवाली लू पर विशेष चर्चा होगी. केंद्र सरकार की ओर से अक्सर राज्यों को सतर्क किया जाता रहा है. शिशु और नवजात बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बाहर में काम कर रहे मजदूर, मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार व्यक्ति, विशेषकर हृदय रोग या उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. अस्पतालों के बाह्य रोगी विभाग में मरीजों के लू के लक्षण की जांच करने, बैठने का उचित प्रबंध करने के साथ ठंडे पेयजल की व्यवस्था करने और वार्ड में पंखा या कूलर की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है.