23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर, 17 से लू से राहत मिलने की उम्मीद

Jharkhand Weather: झारखंड के लिए मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है. कहा है कि जल्द ही लू से लोगों को निजात मिलेगी. 17 जून से बारिश हो सकती है.

Jharkhand Weather: लू की मार झेल रहे झारखंड के लिए मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है. 16 जून के बाद लू (Heat Wave) से राहत मिलने की उम्मीद है. 17 जून को झारखंड में कई जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. गरज के साथ वर्षा एवं वज्रपात होने की संभावना है.

Jharkhand Weather: मौसम केंद्र ने 16 जून तक लू की चेतावनी जारी की

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 16 जून तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव (लू) चल सकती है. इसके बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. 17 जून के बाद तापमान धीरे-धीरे नीचे गिर सकता है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.

झारखंड में मॉनसून 19 जून के आसपास आने की संभावना है. मॉनसून की मौजूदा प्रगति धीमी है. 16 जून के बाद इसमें तेजी आ सकती है. हम 19 जून के आसपास झारखंड में मॉनसून के आने की उम्मीद कर रहे हैं. झारखंड में मॉनसून के आगमन की सामान्य तिथि 10 जून है. 2010 के बाद यह 12 से 25 जून तक आ रहा है.

अभिषेक आनंद, प्रभारी, मौसम विज्ञान केंद्र

4-5 दिन में बंगाल और बिहार में प्रवेश कर सकता है मानसून

मौसम केंद्र का अनुमान है कि अगले 4-5 दिन में पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में मानसून प्रवेश कर सकता है. इधर, शुक्रवार को भी झारखंड के 4 जिलों को छोड़ सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक रहा. राजधानी रांची का पारा भी 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

15-16 जून को झारखंड के कई इलाकों में हीट वेव का अलर्ट

मौसम केंद्र के अनुसार, 15 जून को राज्य के उत्तर-पश्चिमी (पलामू प्रमंडल) तथा निकटवर्ती मध्य (राजधानी और आसपास) में कई स्थानों पर लू चल सकती है. इसको लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. 16 जून को उत्तर-पश्चिमी के साथ-साथ कोल्हान प्रमंडल में भी लू की चेतावनी जारी गयी है. 15 और 16 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में कई जगहों पर गरज के साथ वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गयी है.

17 जून से झारखंड में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश संभव

मौसम केंद्र ने कहा है कि 17 जून को राज्य में कई स्थानों पर बादल गरजेंगे. तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात के साथ कई जगहों पर वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है. 15 जून तक राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. इसके बाद तापमान में कमी आयेगी. 18 जून को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है.

झारखंड में डालटेनगंज रहा सबसे गर्म स्थान

शुक्रवार को डालटेनगंज झारखंड का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री रिकार्ड किया गया. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. रांची का अधिकतम पारा 40 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. सिमडेगा, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी का कहर जारी, 15 जून को इन जिलों में भीषण हीट वेव चलने की संभावना

Jharkhand Weather: कहर ढा रही है गर्मी, झारखंड में अलग अलग इलाकों के लिए पहली बार रेड अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: झारखंड के 10 जिलों का तापमान 42 के पार, आज कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी पड़ने के आसार

HEAT WAVE: तपिश के बीच झारखंड के इन जिलों में वर्षा की चेतावनी, जमशेदपुर-पलामू समेत 5 जिलों में लू का रेड अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें