Jharkhand Weather: कल से मिलेगी हीट वेव से राहत, लेकिन बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार

झारखंड में सोमवार से हीट वेव से राहत मिलेगी. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने 19 जून तक मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद जतायी है. हालांकि, उससे पहले ही कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

By Sameer Oraon | June 16, 2024 4:22 PM

रांची : झारखंड में हीट वेव ने पूरी तरह से जनजीवन को प्रभावित किया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लेकिन भीषण गर्मी के बीच लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल मौसम विभाग ने कहा है कि 17 जून से हीट वेव से राहत मिलेगी. हालांकि, बारिश के को लिए अब भी लोगों को इंतजार करना होगा. क्योंकि राज्य में मॉनसून का प्रवेश अब भी बाकी है. वैज्ञानिकों ने 19 जून तक मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद जतायी है.

17 जून को विभिन्न जिलों में हल्की बारिश के आसार

रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 17 जून को गढ़वा, चतरा, पलामू और लातेहार जिले को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जतायी. जबकि 18 जून को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी. 19 जून को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसार हैं. लेकिन 21 जून तक अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान हवा हवा की अधिकतम गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हो सकती है.

19 जून से गिरेगा पारा

19 जून से धीरे धीरे सभी जिलों में तापमान भी गिरेगा. वहीं, 17 और 18 जून की बात करें तो सबसे अधिक तापमान पलामू में देखने को मिल सकती है. इस दौरान इस जिले के का तापमान 44 डिग्री तक रह सकता है. इस बीच रांची का पारा 37 से 38 डिग्री के बीच तक रह सकता है. पलामू के अलावा चतरा, गढ़वा, लोहरदगा, लातेहार, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम का भी पारा 40 के पार जा सकता है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, 17 जून से बारिश के आसार, कल इन जिलों में चलेगी लू

झारखंड के 22 जिलों का तापमान 40 के पार

बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य के 22 जिलों का तापमान 40 के पार चला गया था. इस दौरान सबसे अधिक तापमान 45.9 डिग्री सरायकेला खरसावां में दर्ज किया गया. जबकि डालटनगंज का पारा 45.7 डिग्री सेल्सियस था. केवल पाकुड़ और साहिबगंज ही ऐसे दो जिले हैं जहां के तापमान 40 के नीचे रहा. पाकुड़ का अधिकतम तापमान जहां 38.1 डिग्री सेल्सियस था तो वहीं, साहिबगंज का 37.5 डिग्री सेल्सियस था.

Next Article

Exit mobile version