रांची : झारखंड के लोगों को बीते कुछ दिनों से गर्मी से भारी राहत मिल रही है. सभी जिलों का तापमान 40 से नीचे आ गया है. मौसम के मिजाज का बदलने का कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. इस वजह से राजधानी रांंची में तेज हवाएं चल रही है. कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की भी सूचना है. इसके अलावा चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग में भी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. आज यानी नौ मई को तेज गति से हवा के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा रांची में 14 मई को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
वहीं, आज अगर हम झारखंड के मौसम की बात करें लगभग हर जिले में बारिश होने का अनुमान है. तो वहीं, कई इलाकों में तेज गति से हवा भी चल सकती है. जबकि, गढ़वा, पलामू, चतरा व लातेहार में तेज बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. साथ ही, बारिश के साथ-साथ पूरे राज्य में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
आज का संभावित तापमान
वहीं, आज के संभावित तापमान की बात करें तो कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तथा न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
बीते 24 घंटों में किस जिले का कितना तापमान (डिग्री सेसि में) :
डालनटगंज-38.6, सरायकेला-37.1, चतरा-36.8, बोकारो-36.1, लोहरदगा-35.9, गुमला-35.5, चाईबासा-35.0, रामगढ़-34.8, देवघर-34.7, जमशेदपुर- 34.5, गोड्डा -34.2, हजारीबाग-34.2, रांची -33.8, जामताड़ा-33.7, सिमडेगा-33.5, पाकुड़-33.5, गिरिडीह-33.2, खूंटी-33.2, धनबाद-31.6, साहिबगंज-31.3.