Loading election data...

Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत, राजधानी रांची में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी

झारखंड के सभी जिलों का तापमान 40 के नीचे आ गया है. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो राज्य में तेज गति के हवा के साथ बारिश भी हो सकती है.

By Sameer Oraon | May 9, 2024 1:00 PM

रांची : झारखंड के लोगों को बीते कुछ दिनों से गर्मी से भारी राहत मिल रही है. सभी जिलों का तापमान 40 से नीचे आ गया है. मौसम के मिजाज का बदलने का कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. इस वजह से राजधानी रांंची में तेज हवाएं चल रही है. कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की भी सूचना है. इसके अलावा चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग में भी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. आज यानी नौ मई को तेज गति से हवा के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा रांची में 14 मई को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

कैसा रहेगा आज का मौसम

वहीं, आज अगर हम झारखंड के मौसम की बात करें लगभग हर जिले में बारिश होने का अनुमान है. तो वहीं, कई इलाकों में तेज गति से हवा भी चल सकती है. जबकि, गढ़वा, पलामू, चतरा व लातेहार में तेज बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. साथ ही, बारिश के साथ-साथ पूरे राज्य में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Also Read: Jharkhand Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदला मौसम, गर्मी से राहत, तेज हवाओं के साथ बारिश के हैं आसार

आज का संभावित तापमान

वहीं, आज के संभावित तापमान की बात करें तो कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तथा न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

बीते 24 घंटों में किस जिले का कितना तापमान (डिग्री सेसि में) :

डालनटगंज-38.6, सरायकेला-37.1, चतरा-36.8, बोकारो-36.1, लोहरदगा-35.9, गुमला-35.5, चाईबासा-35.0, रामगढ़-34.8, देवघर-34.7, जमशेदपुर- 34.5, गोड्डा -34.2, हजारीबाग-34.2, रांची -33.8, जामताड़ा-33.7, सिमडेगा-33.5, पाकुड़-33.5, गिरिडीह-33.2, खूंटी-33.2, धनबाद-31.6, साहिबगंज-31.3.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में आज भी कई इलाकों में बारिश के आसार, 13 मई तक बनी रह सकती है ऐसी ही स्थिति

Next Article

Exit mobile version