Jharkhand Weather: झारखंड में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानें आज के मौसम का हाल
Jharkhand Weather forecast: झारखंड में शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास होगा. शनिवार के बाद से ठंड बढ़ेगी. क्योंकि दो दिन तक राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जतायी गयी है.
Jharkhand Weather, रांची : झारखंड में शनिवार को मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास होगा. जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. लेकिन रविवार से ठंड बढ़ सकती है. इसकी बड़ी वजह है कि कई इलाकों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. तापमान में हल्की सी गिरावट देखने मिलेगी. 9 नवंबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा.
किन इलाकों में हो सकती है बारिश
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी और इससे सटे कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. जिन इलाकों में बारिश के आसार हैं उनमें पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और रांची जिला शामिल हैं. 9 दिसंबर को भी हल्की वर्षा की संभावना जतायी गयी है.
Also Read: Hemant Soren Gift: 4 लाख तक लोन लेने पर नहीं देना होगा कोई ब्याज, सरकार ने शुरू की ये स्कीम
न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक जानकारी साझा की है. इसके मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम में बदलाव आ सकता है. न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी. कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहेगा.
क्यों बन रही है बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना बन रही है. राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों पर एक सर्कुलेशन बन रहा है. पश्चिमी विक्षोभ और सर्कुलेशन मिलकर मौसम का मिजाज बदलेगा. देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है.
Also Read: Hemant Soren Cabinet Meeting: CM हेमंत सोरेन से क्या मिला निर्देश, मंत्री चमरा लिंडा ने दी जानकारी