Loading election data...

मैक्लुस्कीगंज का पारा 01 और रांची का 6.9 डिग्री, आज झारखंड के इन इलाकों में बारिश के आसार

इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार, गुमला का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया है. मैक्लुस्कीगंज का पारा मंगलवार की सुबह गिर कर एक डिग्री पर पहुंच गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2024 5:15 AM

रांची : मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान मंगलवार को एक डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राजधानी के शहरी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन सात डिग्री सेसि से नीचे (6.9 डिग्री) रहा. मौसम केंद्र के अनुसार, 17 और 18 जनवरी को राजधानी और आसपास के इलाकों के साथ-साथ कोल्हान और संताल परगना में छिटपुट बारिश हो सकती है. 19 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है. इसके बाद कोहरा और धुंध हो सकता है.

इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड मौसम केंद्र के अनुसार, गुमला का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया है. मैक्लुस्कीगंज का पारा मंगलवार की सुबह गिर कर एक डिग्री पर पहुंच गया. इस तापमान मापक यंत्र से सुबह लगभग 6:30 बजे रिकॉर्ड किया गया. गेटवे ग्रीन परिसर में खड़ी कार अन्य वाहनों पर ओस की बूंदें जम गयी थीं. मैक्लुस्कीगंज, चीनाटांड़, लपरा, नावाडीह, हेसालौंग, जोभिया, कोनका, दुल्ली आदि क्षेत्रों में घर के बाहर रखे बर्तन व प्लेट में बचा हुआ पानी भी जम गया था.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 17 जनवरी से होगी बारिश, घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

क्षेत्र के खेत-खलिहान सहित फसलों पर ओस की जमीं बूंदें श्वेत चादर सी प्रतीत हो रही थीं. इस अद्भुत नजारे को कई लोगों ने कैमरे में कैद किया. कांके में भी कई स्थानों पर ओस की बूंदें जमीं नजर आयीं. वहां का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया.

Next Article

Exit mobile version