Jharkhand Weather Forecast : आज से चढ़ेगा तापमान, कई जिलों का पारा 40 के पार

झारखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है. इस बार गर्मी लोगों की हालत खराब करने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2024 9:54 AM

रांची : मौसम का रुख सोमवार से फिर बदलने लगेगा. अब एक बार फिर से गर्मी असर दिखाने लगेगी. 20 अप्रैल तक पारा चढ़ने की उम्मीद है. मौसम में बदलाव का असर राज्य के कई जिलों में दिखने लगा है. जमशेदपुर और कोल्हान के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है.

संथाल में अधिकतम तापमान होगा 40 के पार

गोड्डा, पाकुड़ और सरायकेला का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि से अधिक हो गया है. इसमें और वृद्धि होने के आसार हैं. राजधानी का अधिकतम तापमान भी रविवार को 35 डिग्री सेसि के आसपास रहा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. राजधानी में अगले सप्ताह तापमान 38 से 40 डिग्री सेसि के बीच होने का अनुमान लगाया गया है. फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा.

Next Article

Exit mobile version