Jharkhand Weather: झारखंड में फिर बढ़ेगी ठंड, इन इलाकों में आज गिरेगा पारा, जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल
Jharkhand Weather: झारखंड में न्यूनतम तापमान में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. जिससे ठंड बढ़ेगा. राजधानी का अधिकतम पारा 27 डिग्री और न्यूनतम पारा 10 डिग्री रहने की संभावना है.
रांची : झारखंड के तापमान में इस वक्त लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि बीते कुछ दिनों से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर चल रहा है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो तापमान में एक बार फिर बड़े गिरावट की संभावना है. जिससे ठंड बढ़ेगी. शनिवार को कहीं- कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिलेगा. आसमान साफ रहेगा.
उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में हो सकती है गिरावट
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें झारखंड के उत्तरी भागों में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं, राज्य के शेष भागों में दूसरे दिन से अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
वहीं, बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. लेकिन उत्तर पूर्वी भागों में मध्यम से घने दर्जे का कोहरा भी देखा गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस सरायकेला और सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस चतरा में दर्ज किया गया. राजधानी में अधिकतम तापमान शनिवार को 27 डिग्री और न्यूनतम पारा 10 डिग्री रहने की संभावना है.
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. क्यों कि ऐसे मौसम में सर्दी-जुकाम, गले में खराश और मौसमी संबंधी अन्य बीमारियां होने के चांसेस अधिक रहता है. खासकर बच्चे, बूढ़े और हार्ट से संबंधित मरीजों को.
Also Read: नाबालिग के यौन शोषण केस में मोहम्मदगंज के स्टेशन मास्टर समेत 2 रेलकर्मी गिरफ्तार