jharkhand weather news today रांची : झारखंड में अगले पांचों दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की हो सकती है. मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले पांचों दिनों तक झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 25 और 26 जून को उत्तरी व पश्चिमी भागों में हिस्सा भारी बारिश हो सकती है.
27 को पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. इसका असर दिख रहा है. इसका आनेवाले दिनों में भी असर दिखेगा. झारखंड में दिन धूप खिल रही है. दोपहर के बाद बारिश हो रहा है. इससे वज्रपात की संभावना रहती है. इससे बचने की सलाह मौसम विभाग देता है.
बारिश को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों कुछ सलाह दी है, ताकि वो खेती अच्छी तरह से कर सकें. आइये जानते हैं वो कौन से सलाह हैं जो एक्सपर्ट ने किसानों को दिये हैं
किसानों को सलाह दी गयी है कि धान की खेती के लिए बिचड़ा तैयार कर लें. बीज स्थली में पर्याप्त नमी बनाये रखें. जिन किसानों का धान का बिचड़ा 10-15 दिनों का हो गया है, वे बीज स्थली में यूरिया का भुरकाव दो किलोग्राम प्रति वर्गमीटर के हिसाब से करें.
भुरकाव से पहले मिट्टी में नमी का ध्यान रखें. जो किसान बिचड़ा नही डाल पाये हैं, वे तीन-चार दिनों के अंतराल में तीन-चार किस्तों में बिचड़ा तैयार करें. निचली जमीन में रोपा के लिए लंबी अवधि, मध्यम अवधि वाले बीज का उपयोग का दोन-2 में करें.
Posted By : Sameer Oraon