Loading election data...

Jharkhand Weather: रांची समेत इन जिलों में बारिश के आसार, वज्रपात के लेकर अलर्ट, बीते कुछ दिनों में कई की मौत

मौसम विभाग ने रांची समेत कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान किया है. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि बीते कुछ दिनों में ही बिजली गिरने से 1 दर्जन लोगों की मौत हो गई है.

By Jaya Bharti | May 31, 2023 2:53 PM
an image

Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इधर पिछले कई दिनों से झारखंड के अगल-अलग जिलों में लगातार तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिल रही है. इस बारिश के बीच भी लोगों गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में तापमान में बढ़ातरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, आज भी झारखंड के कई जगहों में बारिश होने की उम्मीद है.

रांची समेत इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश के आसार हैं. मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान के मुताबिक आज रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, गुमला सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पाकुड़ और दुमका जिले के कुछ भागों में बारिश होगी. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. वहीं, कुछ स्थानों पर 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती हैं.

वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

विभाग ने मौसम के बदलते रुख को देख येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है. कहा गया है कि लोग इस मौसम को देखते हुए सुरक्षित स्थानों में शरण ले. कोई भी पेड़ के नीचे या खंभे के पास ना रहे. किसानों से खास अपील की गई है कि वे खेतों में ना जाएं, जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता है.

बीते दिनों वज्रपात में कई लोगों की मौत

झारखंड के कई जिलों में बीते दिनों से तेज आंधी और बारिश के साथ वज्रपात देखने को मिल रहा है. इस आसमानी बिजली ने बीते कुछ दिनों में ही कई लोगों की जान ले ली. सरायकेला-खरसावां थाना के छोटा सरगीडीह गांव में मंगलवार की शाम वज्रपात से राजनगर के गोलेया गांव के रहने वाले एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की उम्र 8 साल थी. वहीं 17 वर्षीय सावन गागराई बुरी तरह से झुलस गया.

Also Read: झारखंड में मौसम ने ढाया कहर, दो दिन में बारिश और वज्रपात से 11 की मौत

Exit mobile version