Jharkhand Weather Forecast, Chhath Puja 2020: आकाश में बुधवार को बादल छाये रहे. कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. इससे छठ करनेवालों की परेशानी बढ़ गयी है. मौसम ठंडा हो गया है. बादल और बारिश के कारण व्रतियों को लकड़ी और गेहूं सुखाने में परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 19 और 20 नवंबर को भी मौसम इसी तरह रह सकता है.
कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान तो नहीं गिरेगा, लेकिन अधिकतम तापमान गिर सकता है. इससे ठंड का एहसास होगा.
21 नवंबर से आकाश साफ हो सकता है. इसके बाद न्यूनतम तापमान गिर सकता है. राजधानी में बुधवार को आकाश में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. मौसम केंद्र, रांची के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार से साइक्लोनिक सर्कुलेशन मालदीव के आसपास था.
इसका असर झारखंड पर भी दिखा. गुरुवार और शुक्रवार को भी आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. शुक्रवार को हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. 21-22 को मौसम शुष्क रहेगा. 21 के बाद न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेसि की गिरावट हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसका असर 21 के बाद देखने को मिलेगा.
Also Read: Jharkhand News, Chhath Puja 2020: बढ़ती कनकनी के बीच आज से 36 घंटे का निर्जला उपवास, छठ घाट तैयार, देखें राज्य की सभी महत्वपूर्ण खबरें
राजधानी में बुधवार की सुबह मौसम खराब रहने का असर विमान सेवा पर नहीं पड़ा. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने कहा कि विजिबिलिटी सही रहने के कारण ऑपरेशन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि रांची से चेन्नई के लिए विमान सेवा शुरू हो गई. इस विमान के सभी सीट फुल हो गये थे. यह विमान रांची से सुबह 8:45 बजे उड़ेगा और दिन के 11:15 बजे चेन्नई पहुंचेगा. चेन्नई से यह विमान सुबह 6:00 बजे उड़कर 8:05 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगा.
Posted By: Sumit Kumar Verma