Jharkhand Weather Forecast LIVE: दुमका में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के विभिन्न ‍जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2023 8:54 PM
an image

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के विभिन्न ‍जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

दुमका में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

दुमका जिले के कुछ भागों में कुछ देर में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें, तो इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गयी है.

18 जुलाई तक अच्छी बारिश होने के हैं आसार

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 16 से 18 जुलाई तक झारखंड में खास कर दक्षिण व मध्य इलाके में रुक-रुक कर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम तैयार हो रहा है. इसका असर 21-22 जुलाई से पूरे झारखंड पर पड़ेगा. इस दौरान तीन से चार दिनों तक लगातार अच्छी बारिश होगी.

राज्य के इन हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

आज राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इन इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी है. विभाग ने 20 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने चार्ट जारी कर इन क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है.

जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य के लगभग सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिन में इसमें धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है, जो आप नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं.

अच्छी बारिश के लिए की गयी पूजा

सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला में महिलाओं ने अच्छी बारिश को लेकर पीपल वृक्ष व शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा की. साथ ही ईश्वर से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की. महिलाएं सुबह स्नान ध्यान कर जुसाफ तालाब से पहान फिरू गौड़ के अगुवाई में जल लेकर गांव में स्थित शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ व पीपल वृक्ष पर जलाभिषेक किया. क्षेत्र में पहली बारिश होने के बाद बारिश नहीं के बराबर हो रही है. फलस्वरूप किसानों को खेती का कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है.

बारिश नहीं होने से सूख रहे खेत, किसान चिंतित

रांची के तमाड़ प्रखंड क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं. जुलाई आधा बीतने पर भी समुचित बारिश नहीं होने से किसान कृषि कार्य शुरू नहीं कर पाये हैं. किसान जून-जुलाई महीना में ही धान बीज की बोआई पूर्ण कर लिये. पर धूप के कारण खेत में लगा बिचड़ा सूखने लगा है. किसान अपनी फसल को नष्ट होते देखकर परेशान हैं.

बारिश से ऊमस भरी गर्मी से मिली राहत

बोकारो थर्मल एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की शाम हुई बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आने से लोगों ने ऊमस भर गरमी से राहत महसूस की. लोगों का कहना था कि सावन महीने में बारिश का नामोनिशान नहीं है. वर्षा के अभाव में किसानों ने खेतों में धान के बिचड़े भी नहीं डाले हैं. जिन किसानों ने बिचड़े डाल रखे हैं वे भी पानी के अभाव में सूखने के कगार पर हैं.

बंगाली धर्मशाला परिसर से निकाला बारिश का पानी

देवघर. शनिवार को कुछ ही देर की झमाझम बारिश से नाले का पानी बंगाली धर्मशाला परिसर में प्रवेश कर गया. इसकी सूचना मिलने पर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने टैक्स दारोगा जय शंकर साह और प्रभाकर मिश्रा को भेजा. दोनों ने वहां से पानी निकलवाया, जिससे राहत मिली.

आज से पूरे झारखंड में अच्छी बारिश की है संभावना

दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में बाढ़ की स्थिति है. लेकिन, पूर्वी सिंहभूम समेत झारखंड में इस बार सुखाड़ की स्थिति है. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल 15 जुलाई तक शहर में 59.2 एमएम बारिश दर्ज की गयी है, जो पूर्व के रिकाॅर्ड से काफी कम है. वर्ष 1991 से 2020 तक जुलाई माह में अब तक 345.6 एमएम औसत बारिश का रिकाॅर्ड रहा है. 15 जुलाई तक शहर में करीब 135.0 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. इससे पहले 2013 में 15 जुलाई तक 71.5 एमएम, जबकि वर्ष 2020 में 15 जुलाई तक 85.9 एमएम बारिश हुई थी. शनिवार को शहर में 4.0 एमएम बारिश हुई. दिन भर धूप व उमस रही. लेकिन, शाम में करीब आधे घंटे तक बारिश हुई. इस बारिश की वजह से शाम का मौसम बेहतर हुआ. मौसम विभाग के दावे के अनुसार, इस बार वर्षापात का पैटर्न डिस्टर्ब हो गया है. निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बनने के कारण इस साल बारिश कम हो रही है. हालांकि, अब बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, इससे संभव है कि आज से झारखंड में अच्छी बारिश हो. हालांकि, इसका असर पूर्वी सिंहभूम जिले में काफी कम पड़ने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर और ओडिशा से साइक्लोनिक सर्कुलेशन का झारखंड में असर

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने और ओडिशा से साइक्लोनिक सर्कुलेशन के झारखंड में प्रवेश करने से राज्य में एक फिर मानसून सक्रिय हो गया है. शनिवार की शाम से राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है. शनिवार को रांची में 10-12 मिमी बारिश हुई. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश रामगढ़ में 65.4 मिमी दर्ज की गयी. इसके बाद साहिबगंज में 57.5 मिमी बारिश हुई.

झारखंड में दो दिनों तक लगातार होगी वर्षा, इन इलाकों में अच्छी बारिश के आसार

कल रात से ही रांची में थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 16 से 18 जुलाई तक झारखंड में खास कर दक्षिण व मध्य इलाके में रुक-रुक कर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि फिर 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम तैयार हो रहा है. इसका असर 21-22 जुलाई से पूरे झारखंड पर पड़ेगा. इस दौरान तीन से चार दिनों तक लगातार अच्छी बारिश होगी. कई इलाकों में वज्रपात भी होंगे. आनंद ने बताया कि शनिवार की बारिश से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने वज्रपात से बचने के लिए लोगों के सचेत रहने की अपील की. बारिश के समय खेतों में नहीं जाने व पेड़ या बिजली के पोल के नीचे खड़ा नहीं रहने की चेतावनी दी है. शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

रांची में झमाझम बारिश से नालियां हुईं जाम, सड़कें जलमग्न

राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में शनिवार शाम को झमाझम बारिश हुई. रांची में लगभग एक घंटे तक हुई बारिश से शहर की सड़कों पर पानी जमा हो गया. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. देर रात तक बारिश का पानी सड़कों पर ही थमा रहा. बारिश के कारण ओवरब्रिज के समीप नारकीय स्थिति हो गयी थी. फ्लाइओवर निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे के कारण यहां की सड़क पूरी तरह से कीचड़मय हो गयी थी. वहीं, ओवरब्रिज पर राजेंद्र चौक साइड में पानी भर गया था. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. ऐसा ही हाल कांटाटोली से बहू बाजार जानेवाले मार्ग का भी था. गिली मिट्टी व जल जमाव के कारण दोपहिया वाहन चालक फिसल रहे थे. इसके अलावा कचहरी चौक स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप भी बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया था. इधर, मेन रोड में नाली जाम होने के कारण बारिश का पानी नाली से निकल कर सड़क पर ही बह रहा था. करमटोली चौक के समीप भी सड़क का एक हिस्सा जलजमाव के कारण तालाब बना हुआ था. सेवा सदन रोड का भी हाल बुरा था. यहां सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा हो गया था. इसके अलावा रातू रोड कब्रिस्तान के समीप, बड़ा लाल स्ट्रीट, तपोवन गली कोकर में भी बारिश का पानी सड़कां पर बह रहा था. इधर सुबह-सुबह भी लगातार बारिश हो रही है.

Exit mobile version