Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत, आज इन इलाकों में चल सकती है आंधी, बारिश की भी संभावना

झारखंड में 11 मई को भी हवा के साथ वज्रपात और हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हालांकि 15 मई के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2024 7:59 AM

रांची : कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे झारखंडवासियों को बारिश ने राहत दी है. बदले मौसम की वजह से फिलहाल राज्य में कहीं भी लू की स्थिति नहीं है. इस संबंध में विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि मौसम में यह तब्दीली पूर्वानुमानित थी. एक साइक्लोनिक टर्फ पूर्वी असम से झारखंड होते हुए उत्तरी ओडिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसी के असर से जगह-जगह तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. कल की तरह आज यानी 10 मई को भी दक्षिणी व मध्य भाग में 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है. इस दौरान कई इलाकों में बारिश के भी आसार हैं. इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

कल भी वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना

11 मई को भी हवा के साथ वज्रपात और हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 12 व 13 मई को इसमें कमी आयेगी. कुछ ही इलाकों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. लगातार बारिश होने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और कमी आ सकती है. 15 मई के बाद से अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है.

गुरुवार को चली थी तेज हवाएं

इससे पहले गुरुवार दोपहर को 12:30 बजे राजधानी रांची सहित कई इलाकों में तेज हवा के साथ मौसम ने करवट बदली और गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. रांची व आसपास के इलाकों के अलावा हजारीबाग, चतरा, पलामू, बोकारो समेत अन्य जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे दर्ज की गयी. करीब दो घंटे में रांची में 15.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी. राज्य में सबसे अधिक 57.8 मिमी बारिश पश्चिमी सिंहभूम स्थित नोवामुंडी और 25 मिमी बारिश जमशेदपुर में हुई है. मौसम में आये इस बदलाव से राज्य के सभी शहरों के अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

Also Read: Jharkhand Weather: धनबाद में घने बादलों से दिन में छाया अंधेरा, आंधी के साथ झमाझम बारिश, कई जगहों पर गिरे पेड़

Next Article

Exit mobile version