19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: मानसून हुआ सक्रिय, रांची समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण आज से मानसून की गतिविधि तेज होने की उम्मीद है. ऐसे में 1 अगस्त तक राज्य के कई इलाकों में बारिश होगी. वहीं, 31 जुलाई और 1 अगस्त को रांची और राज्य के दक्षिणी भाग में भारी बारिश की संभावना है.

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से मानसून की गतिविधि तेज होने की उम्मीद है. इस वजह से झारखंड के कई जिलों में 28 जुलाई से एक अगस्त तक अच्छी बारिश होगी. 29 जुलाई को राज्य के पश्चिमी भाग यानि पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं, 30 जुलाई को पश्चिमी इलाके के अलावा निकटवर्ती मध्य भाग यानि रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं.

31 जुलाई और 1 अगस्त को यहां होगी भारी बारिश

28 और 29 जुलाई को रांची और आसपास के इलाके में बादल छाये रहेंगे व रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. रांची और राज्य के दक्षिणी भाग में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. बता दें कि दक्षिणी झारखंड में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिला शामिल है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश की ओर चल रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन फिलहाल कमजोर पड़ गया है. वहीं, 28 जुलाई से झारखंड में मानसून के एक फिर सक्रिय रहने की संभावना नजर आ रही है.

  • बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से मानसून की गतिविधि तेज होने की उम्मीद

  • 29 जुलाई को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा में हो सकती है अच्छी बारिश

  • 30 जुलाई को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ में अच्छी बारिश होने के आसार

  • 31 जुलाई और 1 अगस्त को रांची और राज्य के दक्षिणी भाग में भारी बारिश की संभावना

झारखंड में अब भी 48 प्रतिशत कम बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में अब भी 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है. एक जून से 27 जुलाई तक 242.6 मिमी बारिश हुई है. जबकि, इस समय सामान्य बारिश रिकॉर्ड 467.4 मिमी है. झारखंड के 24 जिलों में चतरा जिला में सबसे कम बारिश हुई है. यहां अब भी 78 प्रतिशत बारिश कम हुई है. जबकि, सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में हुई है. यहां मात्र नौ प्रतिशत ही कम बारिश हुई है. गुरुवार को भी कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई है. रांची में लगभग आठ मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के इन हिस्सों में दो दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें