Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला-बदला रहेगा मौसम, 28 मई तक बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार 23 मई को में कहीं-कहीं मेघ गर्जन हो सकता है. 24 मई को राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. 25 और 26 मई को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले तथा दक्षिण-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 28 मई तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है. 23 मई को में कहीं-कहीं मेघ गर्जन हो सकता है. वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. 24 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. 25 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग और दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की आशंका है. 26 मई को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले तथा दक्षिण-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. 27 और 28 मई को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है.
झारखंड में 28 मई तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने जहां 23 और 24 मई को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है, वहीं 25 और 26 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिम पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले तथा दक्षिण-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. इसके अलावा 27 और 28 मई को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है.
Also Read: Weather Update: झारखंड में मौसम ने ली करवट, गरज के साथ हुई झमाझम बारिश, आंधी-तूफान ने ढाया कहर
24 मई को हो सकती है भारी बारिश
मौसम केंद्र ने 25 मई तक तेज हवा के साथ-साथ वज्रपात की आशंका जतायी है. 23 मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. 24 मई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा 25 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग और दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ वज्रपात होने की आशंका है.
झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर
यूपी के रास्ते झारखंड में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. रविवार को पलामू प्रमंडल व चतरा जिले को छोड़ कर अन्य जिलों में बारिश हुई है. 23 से 25 मई तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की उम्मीद है. इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और ठनका भी गिर सकता है. हवा भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
Posted By : Guru Swarup Mishra