Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, चिलचिलाती धूप से राहत, बारिश के हैं आसार
Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 5 मई तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. आज रविवार को राज्य के पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह में धूप थी. इसके बाद आसमान में बादल छा गये हैं. इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 5 मई तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. आज रविवार को राज्य के पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
बदला मौसम का मिजाज
झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिल गयी है. रविवार को राज्य के पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई. राजमहल, कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. 24 घंटे में राजमहल में सबसे अधिक 16 मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में भी शाम को हल्की बूंदा-बांदी हुई. दोपहर में रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार था, लेकिन मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. जमशेदपुर में भी अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस गिरकर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम केंद्र के अनुसार मौसम का मिजाज पांच मई तक बदला रहेगा. राज्य के पूर्वी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे. हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे तापमान भी गिर सकता है.
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से मिली राहत
पिछले कई दिनों से तेज धूप व भीषण गर्मी से परेशान शहर के लोगों को शनिवार की शाम तेज हवा के साथ बारिश ने राहत दी. इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. करीब 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली. पिछले कई दिनों से शहर के लोग भीषण गर्मी झेल रहे थे. गुरुवार एवं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शनिवार की शाम हुई तेज बारिश से शहर के लोगों को रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से राहत मिली.
मौसम में दिखा बदलाव
शनिवार की शाम में ही बादल के कारण अंधेरा छा गया था. इसके बाद लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई. तेज हवा के कारण कई क्षेत्रों में पेड़ की टहनियां भी गिरी. मौसम में बदलाव दिखने लगा था. शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में नुकसान भी हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर कच्चे मकान को नुकसान पहुंचा है, तो कई स्थानों पर पेड़ की टहनियां गिरने से सड़क जाम की स्थिति बनी रही.
Posted By : Guru Swarup Mishra