Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast: गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा झारखंड के मौसम का मिजाज, खिलेगी धूप या होगी बारिश

Jharkhand Weather Forecast: गणतंत्र दिवस के मौके पर मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा. राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 26 जनवरी को आंशिक बादल छाये रहेंगे और हल्के दर्जे की बारिश के आसार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 5:34 PM

Jharkhand Weather Forecast: गणतंत्र दिवस के मौके पर मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा. राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की धुंध देखी जा सकती है. बाद में आंशिक बाद छाये रहने की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 26 जनवरी को आंशिक बादल छाये रहेंगे और हल्के दर्जे की बारिश के आसार हैं.

पश्चिमी विक्षोभ का असर कम

झारखंड के अधिकतर जिलों में धीरे-धीरे पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि 26 से 28 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी से एक गर्म से हवा निचले स्तर पर थी और ठंडी हवा ऊपर थी. गर्म हवा ऊपर नहीं जा पायी. इस कारण कोहरा बन गया था.

Also Read: Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे झारखंड के एडीजी संजय आनंद लाठकर
संताल परगना के कुछ जिलों में हल्की बारिश

मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार आज मंगलवार को संताल परगना के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का असर सभी जिलों में 23 और 24 जनवरी को रहा. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम में (20 मिमी) के चक्रधरपुर में हुई. राजधानी में अधिकतम (18.6) और न्यूनतम तापमान (13.6 डिग्री सेसि) का अंतर मात्र पांच डिग्री सेसि रहा.

Also Read: Jharkhand news: 7वीं जेपीएससी मेंस की परीक्षा हुई स्थगित, झारखंड हाईकोर्ट में जेपीएससी ने दी ये जानकारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version