Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 20 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि 20 और 21 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल परगना) और उससे लगे निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. 20 से 22 अप्रैल तक हवा की गति सामान्य से अधिक रह सकती है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है. 22 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी, पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का गर्जन और वज्रपात की आशंका है.
20 और 21 अप्रैल को हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि झारखंड के कई जिलों में 20 से 22 अप्रैल तक हवा की गति सामान्य से अधिक होगी. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रह सकती है. 20 और 21 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल परगना) और उससे लगे निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है.
वज्रपात की आशंका
22 अप्रैल को झारखंड के दक्षिणी, पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. 24 अप्रैल से आसमान साफ हो जायेगा. इसके बाद तापमान बढ़ सकता है. इस दौरान भी राज्य के पलामू प्रमंडल वाले इलाके में कहीं-कहीं लू चल सकती है.
भीषण गर्मी से लोग परेशान
झारखंड का हर जिला भीषण गर्मी से परेशान है. जनजीवन पर इसका असर दिख रहा है. कई जिलों में लू (हीट वेव) चल रही है. पिछले कई दिनों से पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे ज्यादा रह रहा है. अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक होने के कारण सुबह में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. आसमान साफ होने के कारण सुबह छह बजे से ही कड़ी धूप का एहसास होने लगता है. सोमवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि डालटनगंज का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जिला अधिकतम तापमान
रांची 40.1 डिग्री सेसि
जमशेदपुर 43.2 डिग्री सेसि
डालटनगंज 45.1 डिग्री सेसि
बोकारो 42.1 डिग्री सेसि
चाईबासा 41.8 डिग्री सेसि
देवघर 43.0 डिग्री सेसि
गोड्डा 44.8 डिग्री सेसि
साहिबगंज 39.2 डिग्री सेसि
गढ़वा 41.8 डिग्री सेसि
गिरिडीह 41.8 डिग्री सेसि
Posted By : Guru Swarup Mishra