Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 16 अप्रैल से मौसम में बदलाव दिख सकता है. 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक झारखंड में मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं. राज्य के पूर्वी, उत्तर पूर्वी, निकतवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं बादल के साथ मेघ गर्जन हो सकता है और इस दौरान बारिश की संभावना है. वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम केंद्र की मानें, तो उत्तर पश्चिमी भागों में लू चल सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
16 अप्रैल से आकाश में बादल
झारखंड की राजधानी रांची में आज सुबह से चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर बाद मौसम में यकायक बदलाव दिखा. मौसम सुहाना हो गया. मौसम केंद्र की मानें, तो उत्तर प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसका असर झारखंड के पूर्वी और मध्य हिस्से में दिख सकता है. इस कारण झारखंड के संताल परगना और उत्तरी छोटानागपुर के कुछ हिस्सों में 16 अप्रैल से आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. लेकिन, गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. सबसे ज्यादा असर संताल परगना वाले इलाके में पड़ सकता है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नक्सली संगठन PLFI ने मचाया उत्पात, सड़क बना रही कंपनी के कर्मियों को पीटा
40 डिग्री रह सकता है तापमान
मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में मौसम शुष्क रह रहा है. इस कारण राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार चला गया है. बुधवार को भी राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र के अनुसार, अगले पांच दिनों तक राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रह सकता है. न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में लू का असर आगे भी जारी रहेगा.
Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: कभी लोकप्रियता पर मिलते थे वोट, अब है पैसा हावी, बोले पूर्व मुखिया रामधन साव
Posted By : Guru Swarup Mishra