Jharkhand Weather Forecast : पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड पर भी, छाये रहेंगे बादल, इन जिलों में बारिश के आसार
झारखंड में मौसम विभाग के अनुसार 16 तक आकाश में बादल छाये रहेंगे. वहीं कई जिलों में बारिश हो सकती है.
jharkhand Mausam, Climate Change in jharkhand, Weather In jharkhand रांची : राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड पर भी है, इससे निम्न दबाव बना हुआ है. इसके 16 दिसंबर तक झारखंड में सक्रिय रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान आकाश में बादल छाये रहेंगे. वहीं कई जिलों में बारिश हो सकती है. एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 14 और 15 दिसंबर को झारखंड के उत्तरी (पलामू, गढ़वा, चतरा , लातेहार) तथा मध्य (रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है.
16 दिसंबर को उत्तरी तथा मध्य हिस्सों के अतिरिक्त दक्षिण-पश्चिमी भाग ( पूर्वी, प सिंहभूम, सरायकेला, खरसांवा व कोडरमा) में भी बारिश हो सकती है. 17 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में कोहरा और धुंध रह सकता है. आकाश में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब छह डिग्री सेसि ऊपर रहा.
राजधानी का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेसि के करीब रहा. अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही तापमान रहने की उम्मीद है.17 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा, सुबह में कोहरा और धुंध रह सकता है
posted by : sameer oraon