Jharkhand Weather: अफगानिस्तान व राजस्थान में साइक्लोन का झारखंड पर क्या होगा असर, 27 जनवरी तक ऐसा रहेगा मौसम
Jharkhand Weather Forecast|रांची में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जायेगी. मौसम केंद्र ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें बताया गया है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम से कम एक-एक सेंटीग्रेड की वृद्धि हो सकती है. 24 जनवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री से बढ़कर 29 डिग्री हो जायेगा.
Jharkhand Weather Forecast: अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोन में तब्दील हो गया है. राजस्थान में भी एक साइक्लोन तैयार हुआ है. इसकी वजह से कई जगहों के मौसम बदल जायेंगे. झारखंड में मौसम (Jharkhand Ka Mausam) लगातार बदल रहा है. अगले 27 जनवरी तक मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने दी है. उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में झारखंड में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.
26 जनवरी तक छाया रहेगा कोहरा
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले चार-पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. राज्य के पूर्वी हिस्से में अगले तीन दिनों तक यानी 25-26 जनवरी तक कहीं-कहीं सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा जा सकता है. झारखंड के उत्तरी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में आंशिक बादल छाये रहेंगे. अन्य हिस्सों में आसमान साफ रहेगा.
रांची के तापमान में हो रही है वृद्धि
राजधानी रांची में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जायेगी. मौसम केंद्र ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें बताया गया है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम से कम एक-एक सेंटीग्रेड की वृद्धि हो सकती है. 24 जनवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री से बढ़कर 29 डिग्री हो जायेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान सुबह में धुंध छाये रहेंगे. बाद में आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, ठंड से कब मिलेगी राहत ?
30 डिग्री हो जायेगा रांची का तापमान
मौसम केंद्र के मुताबिक, 25 जनवरी को रांची का अधिकतम तापमान बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस हो जायेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस हो जाने का अनुमान है. इसके बाद 26 और 27 जनवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 16 डिग्री रहने का अनुमान है.
जमशेदपुर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा
रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का मौसम शुष्क रहा. जमशेदपुर का तापमान सबसे अधिक 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि खूंटी का तापमान सबसे कम 11 डिग्री सेल्सियस रहा. रांची का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है.