Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम केंद्र, रांची ने यलो अलर्ट जारी किया है. बताया गया कि राज्य के उत्तर पूर्वी भाग यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों के अलावे उत्तर-पश्चिमी भाग यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले तथा दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं में हिट वेव को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 19 अप्रैल को आंशिक बादल छाये रहने और 20 अप्रैल से गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है.
19 अप्रैल को बादल छाये रहने से गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम केंद्र रांची की मानें, तो 19 अप्रैल को राज्य के पूर्वी भागों में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. वहीं, शेष भागों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि, इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. आंशिक बादल छाये रहने से कुछ हद तक बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
20 अप्रैल से गर्जन के साथ बारिश की संभावना
20 और 21 अप्रैल को गर्जन के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकती है. 20 और 21 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
22 और 23 अप्रैल को भी बारिश की उम्मीद
मौसम केंद्र, रांची ने संभावना जतायी है कि 22 और 23 अप्रैल को भी बारिश हो सकती है. इन दोनों दिन भी राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इधर, 20 अप्रैल से लगातार चार दिनों तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सबसे अधिक चाईबासा में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम सिमडेगा में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.