Jharkhand Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद झारखंड में तेज हवाओं की वजह से मौसम सर्द हो गया है. पिछले 24 घंटे में गढ़वा में सबसे ज्यादा सर्दी महसूस की गई. यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है.
झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 28.4 डिग्री चाईबासा में
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 28.4 डिग्री सेंटीग्रेड चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान गढ़वा जिले में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 5 दिन में 3 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि होने की संभावना है.
झारखंड के इन 7 जिलों में शीतलहर की चेतावनी
आईएमडी के मौसम केंद्र ने बोकारो, धनबाद, रामगढ़, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिले में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना व्यक्त की है. रांची का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना व्यक्त की गई है.