Jharkhand Weather Update: अगले पांच दिनों यानी 15 अगस्त तक राज्य में अच्छी बारिश हो सकती है. दो दिनों से पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हो रही है. राज्य के ऊपर एक विक्षोभ बना हुआ है, इस कारण बारिश हो रही है. 12 अगस्त को थोड़ा कमजोर होने की उम्मीद है. इसके बाद एक और विक्षोभ बन रहा है. रांची में बुधवार को 47 मिमी बारिश हुई.
मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आनेवाले पांचों दिन झारखंड के लिए बेहतर रहेंगे. मॉनसून सक्रिय रहेगा. 13 अगस्त से एक बार नया सिस्टम बना रहा है. इस कारण पूरे राज्य में बारिश होगी. झारखंड में तेज हवाओं का झोंका भी चल सकता है. इसकी गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है.
13 और 14 अगस्त को दक्षिणी मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जो सिस्टम बन रहा है वह नार्थ-ईस्ट की ओर दिशा में है. 13 अगस्त को राज्य के मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) और दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा) में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 14 अगस्त को पलामू प्रमंडल और मध्य भागों में भारी बारिश हो सकती है.
Also Read: झारखंड जनजातीय महोत्सव में शामिल हुए छग के सीएम भूपेश बघेल, कहा- आदिवासियों के अधिकार के लिए लड़ना होगा
पूरे राज्य में 319 मिमी बारिश हुई है, वहीं अब तक 607 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. राज्य में सामान्य से 47 मिमी बारिश कम हुई है. वहीं, रांची में 450, जमशेदपुर में 636 मिमी से अधिक बारिश हो गयी है. डालटनगंज में 348, बोकारो में 328 तथा चाईबासा में 461 मिमी बारिश अब तक हो गयी है.