तीन दिनों तक रांची समेत कई जिलों में फिर बरसेगा बदरा, आंधी तूफान और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Weather : कल गुरुवार से लगातर तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न जिलों में तेज आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. खासकर राजधानी रांची में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान चलने की संभावना है.

By Dipali Kumari | April 2, 2025 5:45 PM

Jharkhand Weather : झारखंड में एक बार फिर से मौसम का रुख बदलने वाला है. अगले तीन दिनों तक वेदर में परिवर्तन देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में तेज आंधी-तूफान और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. खासकर राजधानी रांची में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान चलने की संभावना है.

कल इन जिलों में होगी जमकर बारिश

गुरुवार को (03 अप्रैल 2025) दक्षिण-पश्चिम भाग के कई जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा और भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सराइकेला-खरसावां में तेज हवा और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर-पूर्वी भाग में भी इसका असर देखने को मिलेगा.

झारखंड की ताजा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची समेत इन जिलों में आंधी-तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट

शुक्रवार 04 अप्रैल को मौसम और भी अधिक बिगड़ने की संभावना जतायी गयी है. दक्षिण-पश्चिम भाग के कई जिलों में हवाओं का रफ्तार और बढ़ेगा. 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान चलेगी. वहीं भारी बारिश और वज्रपात को लेकर कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोहरदगा, रांची, रामगढ, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सराइकेला-खरसावां में वज्रपात और आंधी-तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो और गिरिडीह में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.

उत्तर-पूर्वी भाग में बिगड़ेगा मौसम

शनिवार 05 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी भाग में तेज हवा और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग , बोकारो, रामगढ़, रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सराइकेला-खरसावां में तेज आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इन सभी जिलों में इस दिन बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा में मौसम सामान्य रहेगा.

इसे भी पढ़ें

2 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें

Viral Video: झारखंड में रिमांड होम से 21 बाल कैदियों के भागने का वीडियो वायरल, पहले पुलिसकर्मी भागा

Jharkhand Weather: झारखंड में बोकारो सबसे गर्म, कैसा है आपके यहां का मौसम

झारखंड में मॉब लिंचिंग, युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला