Loading election data...

Jharkhand Weather: झारखंड के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, इस बार दुर्गा पूजा में डाल सकती है खलल

झारखंड में रोजाना हो रही बारिश का खतरा अब दुर्गा पूजा पर मंडराने लगा है. मौसम विभाग की माने तो 2 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण भारी बारिश हो सकती है. वहीं आज कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गई है.

By Kunal Kishore | September 27, 2024 10:18 AM

Jharkhand Weather : बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के सभी इलाके में बारिश हो रही है. गुरुवार को साहिबगंज में भारी बारिश हुई. यहां 106 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया, जबकि रांची व आसपास के इलाके में आकाश में बादाल छाये रहे तथा छिटपुट बारिश हुई.

रांची समेत संताल परगना में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. खास कर राज्य के उत्तर-पूर्वी, उत्तर-पश्चिम तथा दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं बज्रपात भी हो सकता है. रांची में दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहेंगे व कहीं-कहीं ही छिटपुट बारिश हो सकती है. शुक्रवार को ही संताल परगना में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है.

दुर्गा पूजा में हो सकती है आफत की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से रांची और आसपास के इलाके में मौसम साफ होने की संभावना है. कई इलाकों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में दो अक्तूबर से निम्न दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना व्यक्त की गयी है. इससे तीन अक्तूबर से सात अक्तूबर तक झारखंड में बारिश हो सकती है. इससे दुर्गा पूजा में खलल पड़ने की संभावना है.

अब तक एक प्रतिशत बारिश कम हुई, रांची में सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में एक जून 2024 से 26 सितंबर 2024 तक सामान्य से एक प्रतिशत कम बारिश हुई है. झारखंड में सामान्य बारिश 999.7 मिमी है, जबकि वास्तविक वर्षापात 990.5 मिमी है. रांची में सामान्य वर्षापात 1013. 9 मिमी है. जबकि अब तक यहां 1202.2 मिमी बारिश हो गयी. यानि सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. सबसे कम बारिश पाकुड़ में 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

Next Article

Exit mobile version