Jharkhand Weather: झारखंड के पलामू जिले में 2 दिन की बारिश से तापमान में 13 डिग्री की गिरावट आई है. पलामू का तापमान 41 डिग्री से घटकर 28 डिग्री पर आ गया. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
लो प्रेशर की वजह से पलामू, संताल और कोल्हान में हो रही बारिश
भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि पूरे झारखंड में मॉनसून की बारिश हो रही है. अरब सागर में बने लो प्रेशर के कारण पलामू प्रमंडल और बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण संताल परगना और कोल्हान में बारिश हो रही है.
गिरिडीह के बगोदर में हुई सबसे ज्यादा 110 मिलीमीटर वर्षा
रविवार को झारखंड में सबे ज्यादा बारिश गिरिडीह जिले के बगोदर में हुई. यहां 110 मिमी बारिश हुई. बोकारो थर्मल में 95 मिलीमीटर, बोरियो में 92 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई. राजधानी रांची में करीब 3 मिलीमीटर वर्षा हुई है. वहीं, पलामू प्रमंडल में 30 मिलीमीटर बारिश हुई.
पलामू में 41 डिग्री से घटकर 28 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ अधिकतम पारा
पलामू जिले के मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से घटकर रविवार को 28 डिग्री सेल्सियस हो गया. मानसून आने के पहले भीषण लू झेलने वाले पलामू के लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का दिखेगा असर
मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दवाब का असर झारखंड में एक-दो दिन तक रहेगा. इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आयेगी. मौसम केंद्र ने 1 और 2 जुलाई को संताल परगना और राजधानी रांची व उसके आसपास के इलाके में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
रांची में 6 जुलाई तक रुक-रुककर होती रहेगी वर्षा
मौसम विभाग ने कहा है कि 3 जुलाई को मौसम में बदलाव का असर मुख्य रूप से संताल परगना में ही रहेगा. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार, राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में 6 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
Also Read
Deoghar Weather: देवघर में बरसा मानसून, उमस भरी गर्मी से मिली राहत, 3 जुलाई तक वर्षा के आसार