Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बुधवार देर शाम रांची के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी रांची समेत संताल के जिलों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है.

By Kunal Kishore | August 22, 2024 7:29 AM
an image

Jharkhand Weather : बुधवार को राजधानी रांची के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. इस दौरान धुर्वा, प्रोजेक्ट भवन से लेकर बिरसा चौक तक करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई. राजधानी के अन्य क्षेत्रों में कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई. वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को रांची और दक्षिणी झारखंड के साथ-साथ संताल परगना के कई स्थानों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

आज इन जिलों हो मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज के साथ भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक रांची, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी है. वहीं मौसम विभाग ने दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है.

Also Read : Jharkhand Weather: रांची में देर रात झमाझम बारिश, 22 अगस्त को इन जिलों में होगी भारी बारिश

23 अगस्त को इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 23 अगस्त को चतरा, हजारीबाग से लेकर संताल परगना के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं शनिवार और रविवार को पलामू प्रमंडल के हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है.

पिछले 24 घंटे में सिमडेगा में हुई सबसे ज्यादा बारिश

अगर पिछले 24 घंटो की बात करें तो राज्य के दक्षिणी हिस्से में सबसे अधिक बारिश हुई. सिमडेगा के बानो में सबसे अधिक करीब 80 मिमी के आसपास बारिश हुई. वहीं, जलडेगा में 70, खरसावां में 50, चाईबासा में 46 व अड़की में 35 मिमी के आसपास बारिश हुई.

Exit mobile version