Jharkhand Weather Alert: रांची समेत इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम केंद्र ने झारखंड में आज येलो अलर्ट जारी कर गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान लोगों को वज्रपात से बचने की सलाह दी है.

By Kunal Kishore | September 3, 2024 7:09 AM
an image

Jharkhand Weather Alert : झारखंड में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. कई जिलों में आकाश में बादल छाये हुए हैं. राजधानी में भी दिनभर आकाश में बादल छाये रहे. दोपहर में करीब चार मिमी बारिश हुई. मौसम केंद्र ने अनुमान लगाया है कि अगले पांच दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी और आकाश में बादल छाये रहेंगे.

रांची में अगले कुछ दिनों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची समेत राज्य में कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी में भी पांच दिनों तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान आकाश में बादल छाये रहेंगे.

संताल और कोयलांचल में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं धनबाद, बोकारो और गिरिडीह में येलो अलर्ट जारी कर बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है. इस दौरान लोगों को बारिश के दौरान बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. वहीं किसानों को बारिश के दौरान खेतों में नहीं निकलने की सलाह दी है.

इन जिलों में हुई सबसे अधिक बारिश

झारखंड में पिछले 24 घंटे में रामगढ़ में सबसे अधिक बारिश हुई. वहां करीब 65 मिमी बारिश हुई. गोविंदपुर में 24 और नाला में 18 मिमी के आसपास बारिश हुई. राज्य में अब तक 721 मिमी बारिश हो गयी है. यह सामान्य से करीब 12 फीसदी कम है.

Also Read: Jharkhand Weather: रांची में बदला मौसम का मिजाज, हुई झमाझम बारिश

Exit mobile version