Loading election data...

कल का मौसम: झारखंड में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात, इन जिलों में येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. जानें कैसा रहेगा कल का मौसम.

By Mithilesh Jha | June 19, 2024 5:05 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड का मौसम करवट ले रहा है. मानसून के झारखंड में प्रवेश करने से पहले ही मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कुछ जिलों में बारिश-वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में गरज और तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि बृहस्पतिवार (20 जून) को झारखंड में कुछ जगहों पर गरज और तेज हवाओं के साथ वज्रपात हो सकता है. इस दौरान वर्षा भी होगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वहीं, राज्य के उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

पलामू-गढ़वा को भी लू से मिलेगी राहत, वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

राजधानी रांची में भी बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे. एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है. पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा जिले को भी लू यानी हीट वेव से राहत मिल सकती है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

झारखंड में 23 जून तक तेज हवाओं के साथ होती रहेगी बारिश

इसके बाद 23 जून तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश होती रहेगी. 21 जून को उत्तर-पूर्वी भागों में, तो 23 जून को उत्तर पूर्वी, दक्षिण पश्चिमी और उससे सटे इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. 22 जून को कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर वज्रपात हो सकता है. इस दौरान लोग सावधान रहें. किसान खेतों की ओर न जाएं. पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

2 दिन में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक घटेगा अधिकतम तापमान

मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया है कि झारखंड में अगले 2 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. उच्चतम पारा 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक घट जाएगा. इसके बाद 3 दिन तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस समय झारखंड के 14 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड या उससे अधिक है. 20 जून से 24 जून तक झारखंड के सभी जिलों के लिए वर्षा-वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें

Monsoon Update: 12 जिलों में बारिश, पलामू संभाग को लू से राहत नहीं, इस दिन झारखंड पहुंचेगा मानसून

School Time Change: झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

Exit mobile version